Document

रविवार, 26 जनवरी 2020

गांव ढाणा पट्टा राजपुरा की ताज़ा खबर 26-01-2020

गांव ढाणा पट्टा राजपुरा की ताज़ा खबर🎤
⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇
आज हमारे गांव में गणतंत्र दिवस को बहुत ही शानदार तरीके मनाया गया
➡ इस खुशी के मौके पर गाव के प्रमुख व्यक्ति माननीय श्री सगर सिंह, देवी सिंह, राजेन्द्र सिंह, भोमसिंह, हुकराम, रोहिताश प्रजापत, गोविंद राम ,सहीराम, नोरंग राम, महेंद्र जाट, उम्मेद सिंह प्रताप शीला, एवम् अन्य भी गाव के बहुत सारे लोग थे।

➡ गांव में विकास की और बढ़ते कदम ⤵⤵⤵⤵
*⃣आज गाव में कुछ सभाएं भी हुई
जिसमे हमारे विद्यालय की सिरसम जो कुछ दिनों से सूखी हुए थी उसकी बोली लगी 🔀 सबसे बड़ी बात है की उसे 11100 रुपए में रोहिताश प्रजापत ने खरीद लिया और वे 2 फरवरी को पैसे विधालय के प्रधानाध्यापक को लौटा देगे
➡ सीरसम पर लगाई गई बोली➖ रोहिताश➖11100
प्रताप शीला➖11000
नोरग शीला➖10100
सहीराम शीला➖6000
सूरुआत➖4500⬅
 और इन पैसे से विधालय के गेटो की मरम्मत की जाएगी
✝ गांव की सस्था से सम्बंधित बाते⤵⤵⤵
हमारे गांव की संस्था में करीब 60000 रुपए है
जिस में 8000 रुपए व कुछ सस्था के सामान का हिसाब अभी बाकी है, ओर 4000 रूपए जोतराम के पास जो पिछली जाटयो के अभी तक नहीं दिए व 40000 रुपए हुकमा राम के पास है
✝ गांव की धर्मशाला के हालात अब इस गांव की युवा पीढ़ी के साथ सुधरने वाले है   अब इस गांव के विकास की कमान युवा पीढ़ी के हाथ में होगी
➡ कल 27-01-2020  को 9🕤 बजे सभी ग्रामवासियों को धर्मशाला में उपस्थित होना है किसी पर दबाव नहीं दिया जायगा यदि वे अपने गांव का विकास चाहते है तो ही आना वरना भीड़ तो मदारी के खेल में भी लगती परन्तु जब खेल खत्म होने की कगार पर पहुंच जाता तब सभी धीरे- धीरे सटक लेते
➡ धर्मशाला में लाईट फिटिंग, कलर,व सम्पूर्ण ग्राउंड की साफ सफाई व टॉयलेट- बाथरूम की भी उचित वयवस्ता की जाएगी
*⃣अपना गांव, अपना विकास*⃣

कोई टिप्पणी नहीं: